छल हिन्दी quotes
छल करोंगे.......
तो छल मिलेंगा!!
आज नही, तो कल मिलेंगा!!
अगर जिओंगे ज़िंदगी सच्चाई से.....
तो सुकून हर पल मिलेंगा!!!
Marathi Status , Marathi Quotes, मराठी स्टेटस marathi funny sms, funny Hindi sms, new marathi sms funny,English sms jokes, latest funny mobile sms, funny sms text, Marathi shayari sms, hindi shayari sms, marathi emotional sms, hindi emotional sms, good morning sms, good night sms, marathi new year sms, hindi new year sms, killar shayari sms, motivational sms, mother special sms,
छल करोंगे.......
तो छल मिलेंगा!!
आज नही, तो कल मिलेंगा!!
अगर जिओंगे ज़िंदगी सच्चाई से.....
तो सुकून हर पल मिलेंगा!!!
Another wonderful year is going to end. But don’t worry, one more year is on the way to decorate your life with unlimited colors of joy! Wish yo a very Happy New Year
May the New Year bring you happiness, peace, and prosperity. Wishing you a joyous 2021!Wish yo a very Happy New Year
Remember all the good memories you have made and know that your life will be so full of wonders in the coming year. Happy New Year 2021! Wish yo a very Happy New Year
May this year bring new happiness, new goals, new achievements, and many new inspirations to your life. Wishing you a year fully loaded with happiness. Wish yo a very Happy New Year
I hope that this new year will be the best year of your life. May all your hopes are fulfilled and all your dreams come true. Happy New Year! Wish yo a very Happy New Year
Happy new year to the sweetest person alive. Thanks for being in my life. Wish yo a very Happy New Year
Happy-New-Year-2021
Happy new year to the best mother in the world! Wish you a blessed life. Wish yo a very Happy New Year
May joy, peace, and success follow you everywhere you go and whatever you do. Have a wonderful new year with your family and friends. Wish yo a very Happy New Year
I want to have a new year as bright as your eyes, as sweet as your smile and as happy as our relations are. Happy new year! Wishing you a great new year! Wish yo a very Happy New Year
I wish you a very Happy New Year. Hope you have a great time ahead. Wish yo a very Happy New Year
My only wish for this New Year is that I want to love you more than ever, take care of you more than ever and make you happier more than ever. Happy new year! Wish yo a very Happy New Year
Your love filled up my heart with happiness that I have never felt. You gave me a life that I never knew existed. Wishing my love a great new year! Wish yo a very Happy New Year
I wish to have a year filled with happiness and strength to overcome all the dark hours. You are a true blessing. Happy New Year, love.
Wish yo a very Happy New Year
Best friendships are the ones that don’t fade away no matter what. They grow old and make life worth living when things go wrong. Thanks, mate for everything. Have a blessed new year!
Wish yo a very Happy New Year
Wishing you a New year full of blessing and filled with a new adventure. Happy new year 2021!
I hope this New year turns out to be the best year of your life and your family too. Happy new year 2021!
May this new year bring you much joy and fun. May you find peace, love, and success. Sending my heartiest new year wish for you! Happy new year 2021!
Happy New Year 2021
May all your dreams come true and all your hopes be fulfilled! Happy new year 2021!
May every wish of yours get fulfilled in the upcoming year. Happy new year 2021!
Praying that you have a truly remarkable and blissful year ahead! Happy new year 2021 to you and your family!
I wish you and your beautiful family a very happy and prosperous new year 2021. Stay safe and beat the Pandemic with new energy.
Happy New Year 2021 to you! May the upcoming year bring you holy blessings and peace!
Happy new year, my love. I hope that each of my remaining years starts and ends with you.
I love you more today than I loved you yesterday. And I will love you more tomorrow than I love you today. Happy New Year, My Love!
New Year Wishes 2021
Happy New Year! May God grace your life with His generosity and blessings!
I wish you all the blessings and success you truly deserve. Happy New Year, my friend; all my prayers are with you.
May all your goals be achieved, and all your plans be fulfilled. Have a blessed year ahead!
I hope your life will be full of surprise and joy in the new year that’s about to begin. May you be blessed with everything you want in life.
Happy New Year to you and your family! Wishing you 365 days of good luck!
Wishing you all a blissful new year. Hope that joy and success follow you in every sector of life.
याद तुम्हें करता हूं दोस्तों और परवाह भी
खतरे के
निशान से ऊपर बह रहा है
उम्र का पानी...
वक़्त की बरसात है कि
थमने का नाम नहीं
ले रही...
आज दिल कर रहा था,
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ,
पर...
फिर सोचा,
उम्र का तकाज़ा है,
मनायेगा कौन...?
रखा करो नजदीकियां,
ज़िन्दगी का कुछ भरोसा
नहीं...
फिर मत कहना
चले भी गए
और बताया भी नहीं...
चाहे जिधर से गुज़रिये,
मीठी सी हलचल
मचा दीजिये...
उम्र का हरेक दौर मज़ेदार है,
अपनी उम्र का
मज़ा लिजिये....!!
ईश्वर "टूटी" हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,,
जैसे .... बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है ......
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है....
फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है .....
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है ....
इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करें तो
समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।
इसीलिए सदैव प्रसन्न रहें और हँसते हँसाते रहें ।
'शब्द' का भी अपना एक 'स्वाद' है,
बोलने से पहले स्वयं 'चख' लीजिये...
अगर खुद को 'अच्छा' नहीं लगे तो,
दूसरों को कैसे' अच्छा' लगेगा!!!
वक़्त
दिखाई नहीं देता है
पर
बहुत कुछ देखा देता है
ऐ मेरे अच्छे वक़्त
तू भी ज़रा धीरे धीरे चल
हमने बुरे वक़्त को भी बहुत
धीरे से गुजरते देखा है
मुझे परखने में पूरी ज़िन्दगी
लगा दी उसने
काश कुछ वक़्त समझने में
लगाया होता
अपने खिलाफ बातें
मै अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूँ
जवाब देने का हक़
मैंने वक़्त को दे रखा है
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक़्त
किसी का,
क्या पता उसके पास इंकार करने का भी
वक़्त न हो
सुना था लोगों से
वक़्त बदलता है
और अब वक़्त ने बताया कि,
लोग भी बदलते है
वक़्त और किस्मत पर कभी
घमंड न करो
सुबह उनकी भी होती है जिन्हे
कोई याद नहीं करता
उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से,
वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।।
शब्दों का वजन
तो बोलने वाले के;
भाव पर आधारित है ।
एक शब्द मन्त्र हो जाता है;
एक शब्द गाली कहलाता है;
वाणी ही व्यक्ति के;
व्यक्तित्व का परिचय कराती है ।
शब्द भी क्या चीज़ है;
महके तो लगाव;
बहके तो घाव।
मधुर वाणी बोलना
एक महँगा शौक है
जो हर किसी के बस की बात नहीं
अपने खराब मूड के समय बुरे शब्द न बोलें,
क्योंकि खराब मूड को बदलने के
बहुत मौके मिलेंगें पर
शब्दों को बदलने के नहीं ।
मूर्खों से कभी तर्क मत कीजिये,
क्योंकि, पहले वे आपको अपने स्तर पर लायेंगे
और;फिर अपने ओछेपन से आपकी धुलाई कर देंगे।
‘लफ्ज़’ ही ऐसी चीज़ है
इंसान “जन्म” के दो वर्ष बाद;
बोलना सीख जाता है;
लेकिन बोलना क्या है ?
यह सीखने में पूरा जन्म लग जाता है ।
शब्द तो दिल से निकलते हैं
शब्द तो ‘दिल’ से निकलते हैं;
‘दिमाग’ से तो ‘मतलब‘ निकलते हैं।
एक बेहतरीन इंसान;
अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है;
वर्ना अच्छी बातें तो;
दीवारों पर भी लिखी होती हैं।
इंसान एक दुकान है
और जुबान उसका ताला।
ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि;
दुकान सोने की है या कोयले की।
सिर्फ शब्दों से न करना,
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई, उतना कह नहीं पाता,
जितना समझता और महसूस करता है ।
शब्द सुविचार-शब्द मुफ्त में मिलते हैं
शब्द मुफ्त में मिलते हैं;
लेकिन;
उनके चयन पर निर्भर करता है, कि
उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी ।
वाणी में भी अजीब शक्ति होती है;
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नही बिकता और;
मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।
इंसान को इंसान की नज़र से तौलिये
दो शब्द ही सही
मगर प्यार से बोलिए ।
बोलने से पहले लफ्ज
शब्द कितने ही हों पास मगर अर्थ,
किसी के मन को छू न सके तो सब व्यर्थ है।
जो आपसे दिल से बात करता है;
उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।
जिंदगी बहुत छोटी है;
जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें;
धन्यवाद कहो;
और;
जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते;
उन्हें मुस्कुराकर माफ़ कर दो ।
बात करने से ही बात बनती है पर
बात न करने से
अक्सर बातें बन जाती हैं ।
सादगी अगर हो लफ्जों
हमारा व्यवहार कई बार;
हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है;
क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियाँ आती हैं;
तब ज्ञान हार सकता है;
किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।
शब्द पर शायरी
यदि किसी की कोई बात बुरी लगे तो,
दो तरह से सोचें,
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है,
तो बात भूल जाएँ और,
बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति को भूल जाएँ ।
विचित्र किन्तु सत्य
अपनों के लिए लोग
गोली सह सकते हैं
लेकिन अपनों की बोली
नहीं सह सकते हैं ।
एक मुँह और दो कान
का अर्थ है कि
हम अगर एक बात बोलें
तो कम से कम दो बात सुनें ।
जिसको ‘सुनना’ आ जाये;
उसको ‘बोलने’ की कोई जरूरत ही नहीं;
क्योंकि फिर उसका ‘कर्म’ बोलता है ।
शब्दों की ताकत को
कम मत आँकिये साहेब
क्योंकि छोटा सा “हाँ” और छोटा सा “ना”
पूरी जिंदगी बदल देता है।
अपने शब्दों में ताकत डालिये
आवाज में नहीं,
बारिश से फूल उगते हैं
तूफ़ान से नहीं।
शब्द में वो धार हो;
जो जिगर के पार हो ।
आँख का पानी रहे;
जीत हो या हार हो ।
मंज़िलों के वास्ते;
कोशिशें हर बार हो ।
यूँ दरख्तों के लिए;
ठोस तो आधार हो ।
बोलिए उस बात को;
जिसमें कुछ भी सार हो ।
हर बात, लफ़्ज़ों क़ी मोहताज़ हो;
ये ज़रूरी तो नहीं ।
कुछ बातें, बिना अल्फ़ाज़ के भी;
खूबसूरती से बोली और समझी जाती हैं ।
अल्फाज शायरी
अल्फ़ाज़ों का अहम किरदार रहा है;
दूरियाँ बढ़ाने में;
कभी वो समझ न पाये;
कभी हम समझा न पाये ।
ना जाने कौन सी दौलत है
कुछ लोगों के शब्दों में..!
बात करते हैं तो
मन ही खरीद लेते हैं ।
लफ्ज़ ही होते हैं,
इन्सान का आइना;
शक्ल का क्या,
वो तो उम्र और हालात के साथ;
बदल जाती है ।
शब्दों का भी तापमान होता है
ये सुकून भी देते हैं,
और जला भी देते हैं ।
शब्दों के दांत नहीं होते है,
लेकिन शब्द जब काटते है, तो
दर्द बहुत होता है और कभी कभी
घाव इतने गहरे हो जाते है कि
जीवन समाप्त हो जाता है
परन्तु घाव नहीं भरते ।
इसलिए जीवन में जब भी बोलो
मीठा बोलो मधुर बोलो ।
शरीर सुंदर हो या न हो पर
शब्दों को जरूर सुंदर रखिये, क्योंकि
लोग चेहरे भूल जाते हैं पर
शब्दों को नहीं भूलते।
शब्दों की अति, बन जाते हैं अपशब्द,
मन आवेशित है तो हो जाइए निशब्द ।
निशब्द कर देना,
शब्द की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।
शब्द अगर दिल से न निकलें तो बेजान होते हैं ।
दो शब्दों में लिखी जाती हैं इश्क की कहानियाँ
मोटी किताबों में तो फ़रेब ही होता है ।
शब्द शक्ति है शब्द भाव है शब्द सदा अनमोल, शब्द बनाये शब्द बिगाड़े तोल मोल के बोल ।
अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता हैं...
जो कभी...किसी का बुरा नहीं सोचते...
सुख दुख तो अतिथि हैं...
बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे...
यदि...वो नहीं आयेंगे...
तो हम अनुभव कहां से लायेंगे...!
जो व्यक्ति मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है!!
जो व्यक्ति मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है, मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा!!
जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो!!
जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो, वो किसी के साथ बुरा नहीं कर सकता!
वक्त कहता है… मैं फिर न आऊंगा!!
वक्त कहता है… मैं फिर न आऊंगा क्या पता मैं तुझे हंसाऊँगा या रूलाऊँगा
जीना है तो इस पल को ही जी ले, क्योंकि इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा!
मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा !!
मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है! जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है!
समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है!
जब आप गुजरे समय पर अफसोस कर रहे होते हैं, उस समय भी समय गुजर रहा होता है!
समय बहुत जख्म देता है!
समय बहुत जख्म देता है, इसलिए शायद घड़ी में फूल नहीं कांटे है! Samay Bahut Zakhm Deta Hai, Isliye
मेरे अच्छे वक़्त ने दुनिया को बताया की में कैसा हूँ!!
मेरे अच्छे वक़्त ने दुनिया को बताया की में कैसा हूँ…
और मेरे बुरे वक़्त ने मुझे बताया है की दुनिया कैसी है…!!
वक्त कहाँ ठहरता है किसी की खातिर!!
वक्त कहाँ ठहरता है किसी की खातिर, जो वक्त के साथ चला, वही कीमत समझ पाया।
कहते है कि वक्त सारे घाव भर देता है!!
कहते है कि वक्त सारे घाव भर देता है पर सच तो यही है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है…..!!
आपके पास अपने सपनो को हकीकत देने का समय केवल आज का ही है, कल कौन जाने आपके पास समय हो न हो!
जिन्दगी के बदल जाने में कभी भी वक्त नहीं लगता कभी-कभी वक्त बदल जाने में पूरी जिंदगीं लग जाती है!!
दूसरे की मदद करने का किसी के पास नहीं है।
पर दूसरे के काम में अड़गें डालने का सबके पास है…
इंसान की नीयत और नजरें बदल जाती है!!
समय…
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज़ नहीं बदलती…
जितनी जल्दी इंसान की नीयत और नजरें बदल जाती है।
.हफ्तों पहले साफ़-सफाई में जुट जाते थे
.चूने के कनिस्तर में थोड़ी नील मिलाते थे.
अलमारी खिसका खोयी चीज़ वापस पाते थे.
दोछत्ती का कबाड़ बेच कुछ पैसे कमाते थे.
बचपन में जब दिवाली घर पे मनाते थे .........
दौड़-भाग के घर का हर सामान लाते थे.
चवन्नी -अठन्नी पटाखों के लिए बचाते थे
.सजी बाज़ार की रौनक देखने जाते थे
.सिर्फ दाम पूछने के लिए चीजों को उठाते थे.
बचपन में जब दिवाली घर पे मनाते थे.........
बिजली की झालर छत से लटकाते थे.
कुछ में मास्टर बल्ब भी लगाते थे.
टेस्टर लिए पूरे इलेक्ट्रीशियन बन जाते थे.
दो-चार बिजली के झटके भी खाते थे.
बचपन में जब दिवाली घर पे मनाते थे ...
.दूर थोक की दुकान से पटाखे लाते थे.
मुर्गा ब्रांड हर पैकेट में खोजते जाते थे.
दो दिन तक उन्हें छत की धूप में सुखाते थे.
बार-बार बस गिनते जाते थे.
बचपन में जब दिवाली घर पे मनाते थे ...
.धनतेरस के दिन कटोर दान लाते थे.
छत के जंगले से कंडील लटकाते थे.
मिठाई के ऊपर लगे काजू-बादाम खाते थे.
प्रसाद की थाली पड़ोस में देने जाते थे.
बचपन में जब दिवाली घर पे मनाते थे.
...माँ से खील में से धान बिनवाते थे.
खांड के खिलोने के साथ उसे जमके खाते थे.
अन्नकूट के लिए सब्जियों का ढेर लगाते थे.
भैया-दूज के दिन दीदी से आशीर्वाद पाते थे
जब दिवाली घर पे मनाते थे....
दिवाली बीत जाने पे दुखी हो जाते थे.
कुछ न फूटे पटाखों का बारूद जलाते थे
घर की छत पे दगे हुए राकेट पाते थे.
बुझे दीयों को मुंडेर से हटाते थे.
जब दिवाली घर पे मनाते थे .........
चलो आज फिर.
बूढ़े माँ-बाप का एकाकीपन मिटाते हैं
वहीँ पुरानी रौनक फिर से लाते हैं
सामान से नहीं ,समय देकर सम्मान जताते है
उनके पुराने सुने किस्से फिर से सुनने जाते है
चलो इस दफ़े दिवाली घर पर मनाते हैं.........
आप सभी को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
तुझ्या आठवनिनी पापणी ओली केली ...
दुसऱ्यांचा विचार करणारी संस्कृती इटलीमधील व्हेनिस शहरातील एका कॉफीशॉपमध्ये मी मित्रांसोबत बसलो होतो. आम्ही गप्...