बिजनेस मार्केटिंग का लो कॉस्ट फंडा , अपने मोबाइल से ऑटो sms भेजकर मार्केटिंग करे विजिट करे http://autotextsms.com/ बिजनेस मार्केटिंग का लो कॉस्ट फंडा http://autotextsms.com/
Showing posts with label भाई-बहन हिन्दी quotes. Show all posts
Showing posts with label भाई-बहन हिन्दी quotes. Show all posts

भाई-बहन हिन्दी quotes

भाई-बहन हिन्दी quotes 


बड़े होकर भाई-बहन

कितने दूर हो जाते हैं

इतने व्यस्त हैं सभी

कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं


एक दिन भी जिनके बिना

नहीं रह सकते थे हम

सब ज़िन्दगी में अपनी

मसरूफ हो जाते हैं


छोटी-छोटी बात बताये बिना

हम रह नहीं पाते थे

अब बड़ी-बड़ी मुश्किलों से

हम अकेले जूझते जाते हैं


ऐसा भी नहीं

कि उनकी एहमियत नहीं है कोई

पर अपनी तकलीफें

जाने क्यूँ उनसे छिपा जाते हैं


रिश्ते नए

ज़िन्दगी से जुड़ते चले जाते हैं

और बचपन के ये रिश्ते

कहीं दूर हो जाते हैं


खेल-खेल में रूठना-मनाना

रोज़-रोज़ की बात थी

अब छोटी सी भी गलतफहमी से

दिलों को दूर कर जाते हैं


सब अपनी उलझनों में

उलझ कर रह जाते हैं

कैसे बताए उन्हें हम

वो हमें कितना याद आते हैं


वो जिन्हें एक पल भी

हम भूल नहीं पाते हैं

बड़े होकर वो भाई-बहन

हमसे दूर हो जाते हैं


सिर्फ बीवी बच्चे ही आपका परिवार नहीं है, भाई बहन भी है, जो इनसे पहले से आपके साथ थे – हैं और रहेंगे।

Labels

Find Us On Facebook

Latest Post

मी पाहिलेली जगातील सर्वात सुंदर भिंत

 दुसऱ्यांचा विचार करणारी संस्कृती        इटलीमधील व्हेनिस शहरातील एका कॉफीशॉपमध्ये मी मित्रांसोबत बसलो होतो. आम्ही गप्...