बिजनेस मार्केटिंग का लो कॉस्ट फंडा , अपने मोबाइल से ऑटो sms भेजकर मार्केटिंग करे विजिट करे http://autotextsms.com/ बिजनेस मार्केटिंग का लो कॉस्ट फंडा http://autotextsms.com/
Showing posts with label Dosti mobile SMS. Show all posts
Showing posts with label Dosti mobile SMS. Show all posts

dosti shayari

 Dosti shayari, Dosti hindi quotes, Dosti hindi status, Dosti mobile SMS, 



कुछ लम्हे गुजारे है,
मैंने भी अपने खास दोस्तो संग
लोग उन्हें वक़्त कहते है और
हम उन्हे जिदगी कहते है

dosti hindi quotes

dosti hindi quotes, dosti hindi status, Dosti mobile SMS, बेस्ट दोस्ती हिंदी status, दोस्ती हिदी शायरी , हिंदी शायरी, best Hindi status, Hindi Family quotes, 




देखी जो नब्ज मेरी,
हँस कर बोला वो हकीम :

"जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ,
तेरे हर मर्ज की दवा वही है

दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब...
ये वो हक़ीम हैं
जो अल्फ़ाज़ से इलाज कर दिया करते हैं।

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त...
कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वो दोस्त ही हैं जो
आपकी खैरियत पूछते हैं.....

Dosti mobile SMS


हम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेना

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह
सुख इतना मिले की तू दुःख को तरसे
पैसा शोहरत इज्ज़त रात दिन बरसे
आसमा हों या ज़मीन हर तरफ तेरा नाम हों
महकती हुई सुबह और लहलहाती शाम हो
तेरी कोशिश को कामयाबी की आदत हो जाये
सारा जग थम जाये तू जब भी गए
कभी कोई परेशानी तुझे न सताए
रात के अँधेरे में भी तू सदा चमचमाए
दुआ ये मेरी कुबूल हो जाये
खुशियाँ तेरे दर से न जाये
इक छोटी सी अर्जी है मान लेना
हम भी तेरे दोस्त हैं ये जान लेना
खुशियों में चाहे हम याद आए न आए
पर जब भी ज़रूरत पड़े हमारा नाम लेना
इस जहाँ में होंगे तो ज़रूर आएंगे
दोस्ती मरते दम तक निभाएंगे




जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है....
कभी उसी ने कहाँ था "तुम जैसे भी हो, मेरे हों

_____________________________________________________________________

खुशिया बस मेरे यारो से है...


में इतना कमजोर नही हुआ....
दोस्तों से दूर कभी नही हुआ....
कायरता मेने कभी ओड़ी नही...
कभी अकेले रोटी तोड़ी नही....
दिल सदा दोस्तों से रोशन  है...
मन कि खुशिया बस मेरे यारो से है...
________________________________________________________________

इतनी अहमियत तो दोस्तो में बना हि ली है,,,,
कि,,,, " मेला लग जायेगा उस दिन शमशान मे जिस दिन 'मै' चला जाँऊंगा आसमान मैं,,,,,,,,''!!!!!!!!!!""
____________________________________________________________________ 

नात रुजायला त्यात मनाची माती असावी लागते
नुसता पाउस पडण्याने मनाचा वेल वाढण्याची
अपेक्षा ठेवायची नसते
___________________________________________________________

राहू कशी शकते राधा कृष्णा पासून लाम्ब?
का तिच्या रस्त्यात पडलाय खाम्ब !!
सांगावे तिने कृष्णाला!
उचल तो खाम्ब!!
कृष्ण म्हणाला तिला जरा थांब जरा थांब!!
रागावली राधा कृष्णा वर
की तू ऐकत नाही माझे काम!!
कृष्ण म्हणाला तुझ्या अश्या वागण्याने
वैतागलो आहे जाम!!
जरा थांब जरा थांब
उचलतो मी तो खाम्ब!!
पुसून घेतो जरा आलेला घाम!!

 _____________________________________________________________________

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं हैं बल्कि, रिश्तों में जान होनी जरुरी है।
~ Swami Vivekananda
_______________________________________________________________________
 ज़िंदगी में जो चाहो हांसिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि आप की मंज़िल का रास्ता कभी लोगों के दिलों को तोड़ता हुआ ना गुज़रे।
________________________________________________________________________

Ek chote girl or boy ro rhe the....
LADHKI : meri doll kho gyi hai
isliye ro rhi hun...
tum kyo ro rhe ho? 
LADHKA : Main isliye ro rha hu
kyunki meri doll ro rhi hai.
_______________________________________________

जिंदगी से हर पल एक मौज मिली .
कभी कभी नहीं हर रोज मिली ...
बस एक अच्छा दोस्त मांगता था जिन्दगी से...
पर मुझे तो पूरी फौज मिली।.....
______________________________

किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो
खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तं
दरअसल छोटी सी इस उम्र मैं
परेशानियां बहुत हैं...!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को...
मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में .........
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है ...
माँ पापा के सपने सजाने में
________________________________________

Labels

Find Us On Facebook

Latest Post

मी पाहिलेली जगातील सर्वात सुंदर भिंत

 दुसऱ्यांचा विचार करणारी संस्कृती        इटलीमधील व्हेनिस शहरातील एका कॉफीशॉपमध्ये मी मित्रांसोबत बसलो होतो. आम्ही गप्...